Advertisement
बक्सर से निर्दलीय लड़ेंगे लालमुनि चौबे
बक्सर. बक्सर सीट से पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे को भाजपा प्रत्याशी बनाने का विरोध मुखर होकर सामने आने लगा है. टिकट कटने से नाराज बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे ने भाजपा से इस्तीफा देने और यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. वहीं, भाजपा के पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर ओझा […]
बक्सर. बक्सर सीट से पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे को भाजपा प्रत्याशी बनाने का विरोध मुखर होकर सामने आने लगा है. टिकट कटने से नाराज बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे ने भाजपा से इस्तीफा देने और यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. वहीं, भाजपा के पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर ओझा ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. श्री ओझा शाहपुर की विधायक मुन्नी देवी के पति के बड़े भाई हैं. वह भी यहां से टिकट के प्रबल दावेदार थे.
लालमुनि चौबे ने फोन पर बताया कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए 24 मार्च को मैं बक्सर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करूंगा. रविवार को मैं पटना में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दूंगा और वहीं मीडिया के समक्ष अपनी बात रखूंगा. कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से चार विधायक और प्रदेश की जनता पार्टी सरकार में मंत्री रहे लालमुनि चौबे भाजपा के टिकट पर बक्सर से 1996 में सीपीआइ के तेज नारायण यादव को हरा कर पहली बार सांसद बने. फिर 1998 के चुनाव में यूपी सिंह को पराजित कर सांसद बने. 1999 के लोकसभा चुनाव में लालमुनि चौबे ने राजद के शिवानंद तिवारी को शिकस्त दी. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ददन पहलवान को पछाड़ा था. लेकिन, 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद के जगदानंद सिंह से मामूली अंतर से हार गये थे. जनसंघ से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करनेवाले लालमुनि चौबे इस बार भी बक्सर से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जानेवाले श्री चौबे विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement