Advertisement
175 लीटर शराब बरामद, चार धराये
संवाददाता, भोरे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चल रही मुहिम में विजयीपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में छापेमारी कर 175 लीटर शराब बरामद करने के साथ चार कारोबारियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारियों […]
संवाददाता, भोरे
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चल रही मुहिम में विजयीपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में छापेमारी कर 175 लीटर शराब बरामद करने के साथ चार कारोबारियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार कारोबारियों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि हरदिया गांव में हरेंद्र मंडल के द्वारा अपने गुर्गे के साथ मिल कर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. इन लोगों के द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में भी शराब की सप्लाइ की जा रही थी. इसकी सूचना विजयीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने एक रणनीति के तहत छापेमारी की, जहां से 175 लीटर शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार किये गये हरेंद्र मंडल, टुनटुन मंडल, मंटू मंडल, ङिांगुर मंडल को पुलिस ने क्रमश: 35 लीटर, 30 लीटर, 50 लीटर के गैलन के साथ पकड़ा. इस मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement