27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के पूर्व सांसद एन के सिंह भाजपा में शामिल हुए

नयी दिल्ली :जदयू सांसद एन के सिंह ने अपनी पार्टी छोड कर भाजपा में शामिल हो गये है. सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर अपने फैसले से उन्हें अवगत करा दिया है. उन्होंने उस पत्र में पार्टी छोडने के कारण भी बताए हैं लेकिन उन्हें सार्वजनिक करने से इंकार कर […]

नयी दिल्ली :जदयू सांसद एन के सिंह ने अपनी पार्टी छोड कर भाजपा में शामिल हो गये है. सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर अपने फैसले से उन्हें अवगत करा दिया है. उन्होंने उस पत्र में पार्टी छोडने के कारण भी बताए हैं लेकिन उन्हें सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया.

बिहार की वर्तमान स्थिति से निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल जदयू द्वारा भाजपा से संबंध तोडने के बाद से विकास का मुद्दा पीछे छूट गया है.अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्य कर चुके पूर्व नौकरशाह सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि उनकी सरकार अब राज्य के विकास की बजाए राजनीतिक अस्तित्व के मुद्दे पर केन्द्रित होकर रह गई है.

भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने स्वीकार किया कि इस बारे में उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है. 73 वर्षीय सिंह जदयू के टिकट पर राज्यसभा सदस्य चुने गए थे.उच्च सदन का उनका कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है.नीतीश कुमार के प्रति गहरा असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार की स्थिति में आई हाल की बेहतरी के लिए अकेले राज्य के मुख्यमंत्री को नहीं बल्कि संपूर्ण रुप से राजग को श्रेय देना चाहिए जो भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें