आरा/ संदेश. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरी के छात्रों ने 2011-12 की छात्रवृति की राशि न मिलने से नाराज होकर विद्यालय के समीप आगजनी कर पवना- संदेश मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस पर छात्रों एवं स्थानीय लोगों ने पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर – बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एसडीओ माधव कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय कोरी के छात्र – छात्रओं ने 2011-12 की छात्रवृति की राशि की मांग को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन का कार्य बाधित कर दिया. छात्रों ने विद्यालय के समीप आगजनी कर संदेश- पवना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्रवृति की राशि की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी तथा स्थानीय पुलिस ने छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. जिस पर छात्र उग्र हो गये तथा अंचलाधिकारी एवं पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे अंचलाधिकारी सहित पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. बचाव में पुलिस के जवानों ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की. जिससे अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसपी, एसडीओ तथा एएसपी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल कई लोगों पर नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इधर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के आदेश पर बीइओ एवं प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या कहते है एसपी
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि छात्रवृति की राशि को प्रधानाचार्य ने निकाल कर अपने नीजी खाते में डाल लिया था. वहीं जांचोपरांत संदेश थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई करने की अनुसंशा की गयी है.