Advertisement
पोशाक राशि के लिए हंगामा
बेगूसराय (नगर). शहर के अनुसूचित विद्यालय, पोखरिया में सोमवार को पोशाक राशि को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. ज्ञात हो कि विद्यालय में 731 बच्चे हैं, जिनमें 283 बच्चों की पोशाक राशि के लिए सूची बनायी गयी थी. इसकी भनक अन्य छात्रों के अभिभावकों को लगी तो वे विद्यालय में पहुंच […]
बेगूसराय (नगर). शहर के अनुसूचित विद्यालय, पोखरिया में सोमवार को पोशाक राशि को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. ज्ञात हो कि विद्यालय में 731 बच्चे हैं, जिनमें 283 बच्चों की पोशाक राशि के लिए सूची बनायी गयी थी. इसकी भनक अन्य छात्रों के अभिभावकों को लगी तो वे विद्यालय में पहुंच कर हो-हंगामा करने लगे. इसी क्रम में अभिभावकों के द्वारा विद्यालय के कुछ सामान को क्षति भी पहुंचाया गया. इससे कुछ देर के लिए विद्यालय प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बाद में विद्यालय में अभिभावकों के कड़े रुख को देखते हुए विद्यालयकर्मियों द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वीणा देवी ने बताया कि विभाग का निर्देश है कि 75 प्रतिशत उपस्थितिवाले ही बच्चों को पोशाक की राशि दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement