कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के तीन विधायकों की वह अर्जी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने सदन में विपक्ष की सीटों पर बैठने की मांग की थी. जीजेएम के तीनों विधायक अभी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के साथ सत्ता पक्ष की सीटों पर बैठते हैं.
अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तकनीकी आधार पर अर्जी खारिज की गयी है क्योंकि विधानसभा के नियमों का पालन नहीं किया गया था.विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जीजेएम महासचिव रोशन गिरि ने उन्हें पत्र लिखा था न कि संबंधित विधायकों ने या विधायक दल ने. जीजेएम के तीनों विधायक – हरका बहादुर छेत्री, टी के दीवान और रोहित शर्मा क्रमश: दाजिर्लिंग, कलिम्पोंग और कर्सियांग विधानसभा सीट की नुमाइंदगी करते हैं.