23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती की राह पर ममता बनर्जी, पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में नहीं होंगी शामिल

कोलकाता : कई मुद्दों को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में जारी गतिरोध के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नयी दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय की आलोचना की है. राजनीतिक हलकों में समझा जाता है […]

कोलकाता : कई मुद्दों को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में जारी गतिरोध के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नयी दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. भाजपा ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय की आलोचना की है. राजनीतिक हलकों में समझा जाता है कि भाजपा से प्रतिद्वंद्वितावश ही ममता, भाजपा के शीर्ष नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शिरकत नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि मायावती भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के यप में अपने पिछले शासन काल में तत्कालीन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में अकसर शामिल नहीं होती थीं.
कोलकाता में राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली दौरे की कोई योजना नहीं है.’’ उनसे बैठक में कल शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वह राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र को भेजेंगी. उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन बनर्जी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखली, साजनेखली, सुंदरवन जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने हाल में विपक्षी दलों का आह्वान किया था कि संसद में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हों.
उधर, नयी दिल्ली में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलायी गयी मुख्यमंत्रियों की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने के निर्णय की आलोचना की है. पार्टी ने उनसे कहा है कि अपने राज्य के विकास के लिए वह ‘‘दलगत राजनीति’’ से ऊपर उठें.
भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विकास के मामले में उन्हें राजनीतिक मतभेद भुला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता पूरे देश के विकास की है और ममता को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के दूर रहने की खबरों पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्रियों की बैठक विकास से जुड़ी हुई है. मोदी का मानना है कि भारत तभी विकास करेगा जब इसके राज्यों का विकास होगा. उन्हें हमारे संघीय ढांचे का सम्मान करना चाहिए और पार्टी की राजनीति को भूल कर बैठक में शिरकत करना चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें