रांचीः विभाग के जनसंपर्क निदेशक पांडेय रमणी कांत सिन्हा ने कहा कि तेनुघाट लाइन में खराबी आ जाने के कारण बिजली गुल हो गयी. इससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा. देर रात तेनुघाट के यूनिट नंबर एक से बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके बाद स्थिति सुधर जायेगी. विभाग कोशिश कर रहा है कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो.
लोड शेडिंग करने का निर्देश
हटिया ग्रिड को रात में 80 मेगावाट व नामकुम ग्रिड को 60 मेगावाट बिजली मिल रही थी. वहीं दिन में नामकुम ग्रिड को 40 से लेकर 90 मेगावाट तक बिजली मिली थी. हटिया ग्रिड से दोनों ग्रिड को आवश्यकता से कम बिजली मिलने के कारण सभी सब स्टेशनों को लोड शेडिंग करने का निर्देश दिया गया. इस कारण सभी सब स्टेशनों से बारी-बारी से एक घंटे से अधिक समय की लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही थी.
इन इलाकों के उपभोक्ताओं ने की शिकायत
कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के कोकर औद्योगिक सहित अन्य फिडरों से भी उपभोक्ताओं ने बाधित बिजली मिलनी की शिकायत की. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, यूनिवर्सिटी कॉलोनी ,रिम्स कॉलोनी, डोरंडा में उपभोक्ताओं ने दो घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रहने की शिकायत की. वहीं रातू रोड, पिस्कामोड़, इटकी रोड, हेहल बजरा, एचइसी, अपर बाजार, मेन रोड ,चर्च रोड ,कांके रोड, बहू बाजार, स्टेशन रोड, हरमू ,अशोकनगर ,एजी कॉलोनी,हीनू, मेकन कॉलोनी, बिरसा चौक, हटिया स्टेशर रोड ,धुर्वा , हटिया ,तुपुदाना, ओरमांझी, टाटीसिलवे, मेन रोड,रातू रोड, हिंदपीढ़ी, कांके रोड, कांके, हटिया, तुपुदाना, मोरहाबादी, रातू, इंद्रपुरी रोड नंबर एक में दिन के 11 बजे से देर रात बिजली का आना जाना लगा हुआ था.