28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही खेल सकेंगे भारत और पाकिस्‍तान : बत्रा

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव से द्विपक्षीय खेल संबंधों पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के बीच एफआईएच के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि दोनों देशों को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना होगा. सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण अगले महीने लखनऊ में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व […]

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव से द्विपक्षीय खेल संबंधों पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के बीच एफआईएच के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि दोनों देशों को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना होगा. सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण अगले महीने लखनऊ में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. बत्रा के बयान से हालांकि साफ हो गया कि दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों की भारतीय सरजमीं पर टक्कर होगी.

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव है और उसे कोई अनदेखा नहीं कर सकता. लेकिन भारत और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में एक दूसरे के खिलाफ कहीं भी खेलना ही होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि भुवनेश्वर में 2014 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी खिलाडियों के अभद्र जश्न के बाद उपजे मतभेद भारत और पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सुलझा लिये हैं. बत्रा ने कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान हाकी महासंघ के प्रतिनिधियों की कल मुलाकात हुई और पुराने मसले सुलझा लिये गए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें