सिंगापुर : भारत ने आज चीन को एक के मुकाबले दो गोल से हराकर चौथे महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी पर कब्जा कर लिया है. इससे पहले भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वि पाकिस्तानी टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
भारत की ओर से पहला गोल दीप ग्रेस एक्का ने खेल के 13वें मिनट में जबकि दूसरा गोल दीपिका ने खेल के 60वें मिनट में दागा और टीम को खिताबी जीत दिलायी. पहले हॉफ तकभारतीय टीम चीन पर एक गोल की बढ़त बनाये रखी, लेकिन तीसरे क्वार्टर में चीन ने एक गोल दागकर स्कोर बराबरी पर पहुंचा दिया, फिर आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने दूसरा गोल दागकर बढ़त बना ली और चीन को अंत तक कोई गोल करने नहीं दिया.
इससे पहले लीग चरण के आखिरी मैच में भारतीय टीम चीन के हाथों 2-3 से हार गयी थी. लेकिन अंक तालिका में सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम को फाइनल में फिर से चीन से ही भिड़ंत का मौका मिल गया और आज भारतीय टीम ने लीग चरण में मिली हार का बदला ले लिया और खिताब पर भी कब्जा कर लिया.