नयी दिल्ली : भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के एक कथित फैन पर काफी भड़क गये हैं और सोशल मीडिया में उन्होंने उसपर जमकर हमला बोला. दरअसल रियो ओलिंपक में पदक लाने में नाकामयाब रहे योगेश्वर दत्त पर सोशल मीडिया में उनके प्रसंशक अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे हैं. इसी क्रम […]
नयी दिल्ली : भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के एक कथित फैन पर काफी भड़क गये हैं और सोशल मीडिया में उन्होंने उसपर जमकर हमला बोला. दरअसल रियो ओलिंपक में पदक लाने में नाकामयाब रहे योगेश्वर दत्त पर सोशल मीडिया में उनके प्रसंशक अपनी नाराजगी जाहीर कर रहे हैं. इसी क्रम में खुद को सलमान खान का फैन मानने वाला एक शख्स ने सोशल मीडिया में योगेश्वर दत्त की जमकर खिचाई की और काफी भला-बूरा कहा.
इसी में गुस्साये योगेश्वर दत्त ने भी उस शख्स पर जमकर पलटवार किया. योगेश्वर दत्त ने रियो में अपने खराब प्रदर्शन के लिए अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने वैसे लोगों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है जिसने उन्हें भला-बूरा कहा.
योगेश्वर ने कहा, जिन लोगों को मेरी हार से दुख पहुंचा है, उनसे मैं माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन आप उम्मीद मत खोइये क्योंकि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है. योगेश्वर ने माना रियो में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने आज तक जितने भी कुश्ती लड़े हैं उनमें यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.
योगश्वर दत्त ने सलमान खान के कथित फैन को आड़े हाथ लेते हुए कहा, मैं अपने फैन से रियो में खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगता हू, लेकिन कोई अभिनेता का फैन अगर बेवजह भौंकता है तो भौंकते रहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.उन्होंने कहा, मेरे पास वैसे लोगों के मैसेज आ रहे हैं जो किसी सुपरस्टार के फैन हैं. मुझे काफी गालियों दी जा रही हैं. मैं वैसे लोगों के लिए बस इतना ही कहना चाहुंगा कि मेरे देश में कुत्तों के भौंकने पर पाबंदी नहीं है. भौंकते रहें.
गौरतलब हो कि रियो ओलंपिक में अभिनेता सलमान खान को गुडविल ऐंबेसडर बनाए जाने की घोषणा पर योगेश्वर दत्त ने ही सबसे पहले आपत्ति दर्ज करायी थी. वैसे में योगेश्वर की हार के बाद सलमान के फैन ने भारतीय पहलवान पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें भला-बूरा कहा.