भोपाल : राष्ट्रीय स्तर की स्टीपलचेज खिलाड़ी पूजा कुमारी की डूबने से मौत हो गई जब भोपाल के समीप भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परिसर में अपनी सहेलियों के साथ सेल्फी खींचने के दौरान वह दुर्घटनावश तालाब में गिर गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नियमित अभ्यास सत्र के बाद तीन लड़कियां जिसमें राष्ट्रीय स्टीपलचेज खिलाड़ी पूजा भी शामिल थी, शनिवार शाम सेल्फी लेने के लिए तालाब के समीप गए.” प्रवक्ता ने बताया कि 20 साल की पूजा को तैरना नहीं आता था और वह मदद के लिए चिल्लाने लगी जिसके बाद उनकी सहेलियां साइ हास्टल की ओर दौड़ी और वहां से कुछ लोगों को लेकर आईं.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पूजा को तालाब से बाहर निकाला गया और चिरायु अस्पताल ले जाना गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.” पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए समीप के अस्पताल भेजा गया है. पूजा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर की रहने वाली थी और पिछले दो साल से यहां साइ केंद्र में ट्रेनिंग कर रही थी.