31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उसेन बोल्ट को गंवाना पड़ सकता है रिले का स्‍वर्ण पदक

लास एंजिल्स : उसेन बोल्ट को 2008 ओलंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक गंवाना पड़ सकता है क्योंकि खुलासा हुआ है कि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 खिलाडियों में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं. जमैका ग्लीनर ने अपनी रिपोर्ट में आज इसका खुलासा किया. […]

लास एंजिल्स : उसेन बोल्ट को 2008 ओलंपिक का चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक गंवाना पड़ सकता है क्योंकि खुलासा हुआ है कि टीम के उनके साथी नेस्टा कार्टर उन 32 खिलाडियों में शामिल थे जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं.

जमैका ग्लीनर ने अपनी रिपोर्ट में आज इसका खुलासा किया. ग्लीनर ने कहा कि बीजिंग खेलों के कार्टर के ‘ए’ नमूने के पुन: परीक्षण में प्रतिबंध पदार्थ मिथाइलएक्सानियामिन के अंश पाए गए हैं. समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘बी’ नमूने के पुन: परीक्षण के नतीजे का पता नहीं चल पाया है.

बीजिंग में जमैका की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की ओर से कार्टर ने पहला चरण दौड़ा था. विश्व रिकार्ड 37.10 सेकेंड़ के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली इस टीम में बोल्ट, माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें