31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमो के पैसों को लेकर हुआ विवाद, तायक्वोंडो खिलाडी की हत्या

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ढाबे में मोमो के पैसों के भुगतान को लेकर दोस्त से विवाद के बाद 19 वर्षीय एक तायक्वोंडो खिलाडी की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान तायक्वोंडो खिलाडी अरुण के रुप में हुयी है. अरुण ने कई राष्ट्रीय प्रतिोगितयों में भाग […]

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ढाबे में मोमो के पैसों के भुगतान को लेकर दोस्त से विवाद के बाद 19 वर्षीय एक तायक्वोंडो खिलाडी की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान तायक्वोंडो खिलाडी अरुण के रुप में हुयी है. अरुण ने कई राष्ट्रीय प्रतिोगितयों में भाग लिया था. पुलिस ने बताया कि अरण के पिता ने शुक्रवार रात रोहिणी :दक्षिण: के पुलिस स्टेशन में अपने पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.

पुलिस ने दिन में इलाके के एक प्रमुख अस्पताल के पास एक शव बरामद किया जो उनके पुत्र का था. उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले के प्रमुख संदिग्ध रंजीत नाम के युवक और मोमो बेचने वाले की धरपकड के लिए दल गठित किया है. पुलिस के अनुसार अरण गुरवार को अपने दोस्त रंजीत के साथ शाम को बाहर गया था. दोनों को अंतिम बार सडक किनारे स्थित ढाबे में देखा गया था, जहां अरण मोमो के पैसों के भुगतान के लिए रंजीत से बहस कर रहा था.

उनकी कहासुनी जल्दी ही हाथापाई में बदल गयी, जिसमें उनमें से एक ने बोतल उठाकर अरण के सिर पर मार दी. इसके बाद आरोपी अरुण को जयपुर गोल्डेन अस्पताल की ओर ले गया और कचरे के ढेर के पास छोडकर चला गया, जहां सिर की चोट के कारण उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें