पेरिस : उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिंसन कावानी के गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने युएफा चैम्पियंस लीग अंतिम 16 के मुकाबले में चेलसी को 2 – 1 से हरा दिया.
हारने के बावजूद बाहर किये गये गोल की मदद से चेलसी स्पर्धा में बना हुआ है. दोनों टीमें अब नौ मार्च को रिटर्न चरण के मुकाबले में खेलेंगी. हार के बाद चेलसी के कोच गुस हिडिंक ने कहा ,‘ हार दुखद है लेकिन अपने मैदान से बाहर किये गये गोल के कारण उम्मीद बची हुई है.”
कावानी को 73वें मिनट में लुकास की जगह उतारा गया जिसने पांच मिनट बाद ही गोल कर दिये. इससे पहले ज्लाटन इब्राहिमोविच ( 39वां मिनट ) और जान ओबि मिकेल ( 45वां मिनट ) के गोलों की बदौलत दोनों टीमें बराबरी पर थी.