ब्रिसबेन: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोडी ने पिछले साल जो जीत का सिलसिला शुरु किया था वह नये साल में भी बरकरार रखा है. दोनों ने आज यहां डब्ल्यूटीए ब्रिसबेन ट्राफी जीत कर अपना लगातार छठा खिताब जीता.
शीर्ष वरीय जोडी ने वाइल्ड कार्ड धारक एंजिलिक केरबर और आंद्रिया पेटकोविक की जर्मनी की जोडी को 69 मिनट में 7…5 6….1 से हरारक खिताब जीत लिया. सानिया और हिंगिस की विश्व की नंबर एक टीम ने छह खिताब जीतने के दौरान अब तक लगातार 26 मैच जीते हैं.