वाशिंगटन : फीफा में भ्रष्टाचार की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है और अमेरिकी कानून विभाग ने अब 16 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाये हैं. ताजा मामले की शुरुआत ज्यूरिख के एक लक्जरी होटल में तड़के छापामारी के बाद हुई जिसमें स्विस अधिकारियों ने दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष जुआन एंजेल नेपाउट और उत्तर, मध्य अमेरिका तथा कैरेबिया (कोंकाकाफ) फुटबॉल परिसंघ के प्रमुख अल्फ्रेडो हेविट को गिरफ्तार किया.
इसके कुछ घंटे बाद भ्रष्टाचार के आरोपी 16 लोगों की सूची जारी की गई जो इन्हीं दो परिसंघों से जुडे हैं. इनमें ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ के पूर्व प्रमुख और फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष रिकार्डो टेइक्सेइरा, फीफा की अनुशासन समिति के सदस्य एरियल अलवाराडो, होंडुरास फुटबॉल महासंघ के पूर्व प्रमुख रफेल कालेजास शामिल हैं. अमेरिकी एटार्नी जनरल लोरेटा लिंच ने कहा ,‘‘ हमारी जांच से बचने की कोशिश में जुटे सभी दोषियों को साफ संदेश है कि वे हमसे बच नहीं सकेंगे.”