बीजिंग : राफेल नडाल को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज यहां पूर्व बाल ब्वाय के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये पसीना बहाना पडा लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को बीजिंग में अपनी लगातार 25वीं जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई.
फार्म से बाहर चल रहे नडाल की चीन के 230वीं रैकिंग के खिलाड़ी वु दीई ने चार बार सर्विस तोड़ी. दीई ने कभी शंघाई में नडाल के पास गेंद और तौलिया पहुंचाने का काम किया था. नडाल ने यह मैच आखिर में 6-4, 6-4 से जीता. सर्बियाई खिलाड़ी और अमेरिकी ओपन विजेता जोकोविच ने हालांकि इटली के सिमोन बोलेली पर 6-1, 6-1 से आसान जीत दर्ज की. यह मैच केवल 71 मिनट तक चला.