मुंबई : यू मुंबा की टीम ने आज रात यहां खचाखच भरे एनएससीआई स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर दूसरी स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी ट्राफी जीती. जीत की प्रबल दावेदार के रुप में मैदान में उतरने वाली मुंबई की टीम को बेंगलुरु की टीम को हराने के लिए कडी मशक्कत करनी पडी. मेजबान टीम ने भी जीत की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें हार का मुंह देखना पडा.
इस जीत के साथ यू मुंबा को एक करोड़ रुपये की शीर्ष इनामी राशि मिली जबकि बुल्स को उपविजेता के रुप में 50 लाख रुपये की राशि से संतोष करना पडा. हाफ टाइम के समय यू मुंबा ने 16-8 से बढ़त बनाई हुई थी और यह टीम अंतिम समय तक स्कोर में अंतर बनाए रखने में कामयाब रही.