जिनीवा : फीफा के अध्यक्ष पद के संभावित प्रतिद्वंद्वियों माइकल प्लातिनी और प्रिंस अली बिन अल हसन ने सेप ब्लाटर की रवानगी के बाद पहली बार कल मुलाकात की. दोनों के प्रवक्ताओं ने बातचीत का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया लेकिन यह मुलाकात प्लातिनी के फ्रांस स्थित घर पर हुई.
मई में ब्लाटर के खिलाफ चुनाव में प्लातिनी ने अली का खुलकर समर्थन किया था लेकिन वह 133 . 73 से हार गए थे. फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव 26 फरवरी को होने हैं और अभी तक किसी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उम्मीदवारी के ऐलान की समय सीमा 26 अक्तूबर है.