मुंबई: भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग के लिए खिलाड़ियों की पहली नीलामी में सबसे महंगे बिके जिन्हें मुंबई सिटी एफसी ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा जबकि यूजेनेसन लिंगदोह और रिनो अंटो को बेसप्राइज से कई गुना अधिक कीमत मिली. छेत्री आईएसएल का पहला सत्र नहीं खेल सके थे क्योंकि उनके आईलीग क्लब बेंगलूरु एफसी ने उन्हें रिलीज नहीं किया था. उन्हें मुंबई एफसी ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 80 लाख रुपये था.
उनके लिए सिर्फ मुंबई और दिल्ली डायनामोस के बीच होड़ थी. वहीं आई लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लिंगदोह को पुणे सिटी ने एक करोड़ पांच लाख रुपये में खरीदा. उनका बेसप्राइज 27 लाख 50 हजार रुपये था यानी उन्हें इससे तीन गुना अधिक रकम मिली है. लिंगदोह के लिए गोवा एफसी, केरला ब्लास्टर्स, नार्थ ईस्ट युनाइटेड, गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता, मुंबई एफसी और पुणे सिटी ने बोली लगायी थी जिसमें पुणे ने बाजी मारी.
वहीं स्ट्राइकर रोबिन सिंह को दिल्ली डायनामोस ( बेसप्राइज 40 लाख ) ने 51 लाख रुपये में खरीदा. विंगर सेत्यासेन सिंह को नार्थईस्ट युनाइटेड ने 56 लाख रुपये में खरीदा जिनका बेसप्राइज 20 लाख रुपये था.डिफेंडर अनास ई अपने बेसप्राइज से एक लाख रुपये अधिक में बिके जिन्हें दिल्ली डायनामोस ने 41 लाख रुपये में खरीदा. वहीं चेन्नईियन एफसी ने गोलकीपर करणजीत सिंह को बेसप्राइज 60 लाख रुपये में खरीदा.