सेंटियागो : ब्राजील ने कहा है कि वह नेमार के चार मैचों के निलंबन के खिलाफ अपील करेगा जिसके कारण यह स्टार फुटबॉलर कोपा अमेरिका से बाहर हो गया है. कोच डुंगा ने सेंटियागो में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ब्राजील परिसंघ का विधि विभाग नेमार के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा.
डुंगा ने कहा कि नेमार फुटबॉल में काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए उसके खिलाफ लगा प्रतिबंध काफी अधिक है. उन्होंने कहा, हम कुछ भी अपने पक्ष या खिलाफ नहीं चाहते, हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि जो भी हो उचित हो.