नयी दिल्ली : भारत की साइना नेहवाल बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में आज शीर्ष से खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना दो पायदान खिसक गई. वह स्पेन की कैरोलिना मारिन (80752) से पीछे है. साइना के 79192 अंक है. ओलंपिक चैम्पियन लि शुरुइ 85217 अंक लेकर शीर्ष पर है.
पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत 67157 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. चीन के लिन डैन उनसे पीछे हैं. वहीं राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप 12वें और एच एस प्रणय 13वें स्थान पर हैं. महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा 17वें स्थान पर हैं.