नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह की प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये सिफारिश की गयी है जबकि हाकी इंडिया ने छह महिलाओं सहित 11 खिलाडियों के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजे हैं.
सरदार सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले 12 महीनों में कई सफलताएं हासिल की. इसमें एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक भी शामिल है जिससे भारत ने रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया. सरदार को 2012 में अर्जुन पुरस्कार मिला था.
हॉकी इंडिया ने जिन खिलाडियों के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की है उनमें पुरुष वर्ग में दानिश मुज्तबा, धर्मवीर सिंह, वी आर रघुनाथ, पी आर श्रीजेश और एस वी सुनील जबकि महिला वर्ग में असुंता लाकडा, दीपिका, रानी, रितु रानी, सुशीला चानू और वंदना कटारिया शामिल हैं.