पटना : पिछले महीने राष्ट्रीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ नेपाल में आए भूकंप में जादुई तरीके से बची सोनी कुमारी 8 से 24 मई तक कटक में होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेगी. 14 साल की सोनी नेपाल में एशियाई फुटबाल परिसंघ […]
पटना : पिछले महीने राष्ट्रीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ नेपाल में आए भूकंप में जादुई तरीके से बची सोनी कुमारी 8 से 24 मई तक कटक में होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेगी.
14 साल की सोनी नेपाल में एशियाई फुटबाल परिसंघ कप में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रही थी जब 25 अप्रैल को राजधानी काठमांडू में भीषण भूकंप आया था. नेपाल में सोनी समेत भारतीय टीम के सभी खिलाडी भूकंप आने के समय खेल के मैदान में होने की वजह से सुरक्षित बच गयीं. इस मैदान में एशियाई फुटबॉल परिसंघ कप के मैच हो रहे थे.
जूनियर टीम इस प्रकार है : सोनी कुमारी (कप्तान), निशा कुमारी (उप कप्तान), ममता कुमारी, नीतू कुमारी, याशिम खातून, सिंधु कुमारी, बबिता कुमारी, दीपंती कुमारी, चंदा कुमारी, अनिशा कुमारी, प्रिया कुमारी, नेशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, संजना कुमारी, प्रिंस राज, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, चांदनी कुमारी, रुपम कुमारी और नेहा कुमारी.