भुवनेश्वर : पहला मैच ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने चार मैचों की हॉकी टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में आज जापान को 2-0 से हरा दिया. युवराज वाल्मीकि और धरमवीर सिंह ने मेजबान टीम के लिये गोल किये.
दोनों टीमों ने काफी आक्रामक शुरुआत की थी. पहले क्वार्टर में हालांकि कोई गोल नहीं हो सका. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया और सही पल का इंतजार किया. भारत को युवराज ने 27वें मिनट में बढत दिलाई जिन्होंने एस के उथप्पा के पास पर गोल दागा. भारत ने तीसरे क्वार्टर में दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी. चौथे क्वार्टर में धरमवीर ने 48वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया.