मुंबई : आदित्य मेहता कल से यहां शुरू हो रही दूसरी इंडियन ओपन स्नूकर चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे जबकि गत चैंपियन चीन के डिंग जुन्हुइ समेत शीर्ष दस में शामिल चार खिलाड़ी खिताब की होड़ में होंगे.पेशेवर सर्किट पर 50वीं रैंकिंग वाले मेहता को 40वीं वरीयता दी गयी है. वह 64 खिलाड़ियों के मुख्य ड्रा में अकेले भारतीय हैं.
पिछली बार दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में उपविजेता रहे मेहता ने इंग्लैंड के हम्माद मियां को 4 – 0 से हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनायी. पहले दौर में उनका सामना इंग्लैंड के 33वीं रैंकिंग वाले मार्क किंग से होगा. मेहता पिछले महीने वेल्श ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे.
वाइल्ड कार्ड के जरिये खेलने वाले भारतीयों में राष्ट्रीय चैंपियन और पूर्व स्नूकर प्रो टूर कार्डधारी पंकज आडवाणी शामिल हैं जो कल स्काटलैंड के रिस क्लार्क के खिलाफ एक दौर के क्वालीफाइंग शूटआफ के जरिये मुख्य ड्रा में प्रवेश करना चाहेंगे. वाइल्ड कार्ड के जरिये खेलने वाले अन्य भारतीयों में फैसल खान, धरमिंदर लिली, बृजेश दम्मानी, नीरज कुमार और सुमित तलवार शामिल हैं.