नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी की शान एमसी मैरीकोम ने कल यह घोषणा की कि वह रियो ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी छोड़ देंगी. संन्यास की घोषणा करते हुए मैरीकोम ने कहा कि मेरा सपना देश के लिए रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है और मैं इस लक्ष्य को पूरा करना चाहती हूं.
गौरतलब है कि मैरीकोम पांच बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं साथ ही उन्होंने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. संन्यास की घोषणा करते हुए मैरीकोम ने कहा कि तीन बच्चों की मां होने के कारण मेरे लिए ओलंपिक में पदक जीतना आसान नहीं है, लेकिन अपने देश के लिए मैं यह सपना सच करना चाहती हूं.
मैरीकोम ने बॉक्सिंग फाउंडेशन की दीदा स्पोर्ट्स वीयर के साथ भागीदारी में बॉक्स आउट अभियान को लांच करने के मौके पर संन्यास की घोषणा की.