वाशिंगटन : ओलंपिक रिकार्डधारी तैराक माइकलफ़ेल्प्सने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है. ओलंपिक में 18 स्वर्ण समेत रिकार्ड 22 पदक जीत चुकेफ़ेल्प्सकी मंगेतर निकोल जानसन 2010 में मिस कैलिफोर्निया रह चुकी हैं. दोनों ने सगाई की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग पर डाली है. फ़ेल्प्सने ट्विटर पर लिखा , उसने मेरे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया. वहीं जानसन ने लिखा , मैं श्रीमती बनने जा रही हूं.
She said yes😁😁😁 @missnicolej http://t.co/MF5hNTwAuJ
— Michael Phelps (@MichaelPhelps) February 22, 2015
I'm gonna be a Mrs. 🙊🙈 @michaelphelps http://t.co/2S3QXGzkqw
— Nicole M Phelps (@mrsnicolephelps) February 22, 2015