नयी दिल्ली : हाल में मलेशियाई ओपन टूर्नामेंट जीतने वाले अनिरबन लाहिडी को आज यहां टेक साल्यूशंस इंडिया गोल्फ एवार्ड 2015 में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पेशेवर गोल्फर के पुरस्कार से नवाजा गया.
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल, डीआईपीपी सचिव अमिताभ कांत और अन्य की मौजूदगी में दिल्ली की वानी कपूर को साल की सर्वश्रेष्ठ पेशेवर महिला गोल्फर का सम्मान मिला. डेनियल चोपडा और अर्जुन अटवाल जैसे शीर्ष गोल्फर भी इस मौके पर मौजूद थे.