मास्को : तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं समेत पांच रुसी रेसवाकर्स पर रुस की डोपिंग निरोधक एजेंसी ने प्रतिबंध लगा दिया.ओलंपिक चैंपियन सर्जेइ किर्दियापकिन और ओल्गा कनिस्किना के अलावा 2011 के विश्व चैंपियन सर्जेइ बकुलिन पर भी तीन साल दो महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. तीनों के डोपिंग मामले 2012 के हैं.
Advertisement
तीन रुसी ओलंपिक चैंपियन सहित पांच रेसवाकर्स प्रतिबंधित
मास्को : तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं समेत पांच रुसी रेसवाकर्स पर रुस की डोपिंग निरोधक एजेंसी ने प्रतिबंध लगा दिया.ओलंपिक चैंपियन सर्जेइ किर्दियापकिन और ओल्गा कनिस्किना के अलावा 2011 के विश्व चैंपियन सर्जेइ बकुलिन पर भी तीन साल दो महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. तीनों के डोपिंग मामले 2012 के हैं. किरदियापकिन 2016 […]
किरदियापकिन 2016 रियो ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल का खिताब बरकरार रखने के योग्य होंगे चूंकि उनका प्रतिबंध तब तक खत्म हो जायेगा. बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता वालेरी बोर्चिन पर आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया है जबकि ब्लादीमिर कनायकिन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.
इस प्रतिबंध का उनके ओलंपिक पदकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा हालांकि 2009 से 2011 के बीच के पांच विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और एक रजत छीने जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement