चेन्नई: सोमदेव देववर्मन के आज यहां चीनी ताइपै के छठी वरीयता प्राप्त येन सुन लु के हाथों सीधे सेटों में हार के साथ ही भारत की एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल में चुनौती समाप्त हो गयी.
Advertisement
सोमदेव की हार से एकल में भारतीय चुनौती समाप्त
चेन्नई: सोमदेव देववर्मन के आज यहां चीनी ताइपै के छठी वरीयता प्राप्त येन सुन लु के हाथों सीधे सेटों में हार के साथ ही भारत की एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल में चुनौती समाप्त हो गयी. भारत के रामकुमार रामनाथन और क्वालीफायर एन विजय सुंदर प्रशांत इससे पहले आज शुरुआती दौर में हारकर […]
भारत के रामकुमार रामनाथन और क्वालीफायर एन विजय सुंदर प्रशांत इससे पहले आज शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गये थे. सोमदेव ने विश्व में 38वें नंबर के येन सुन लु को चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें एक घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पडा.यह चेन्नई ओपन में लगातार दूसरा वर्ष है जबकि वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 136वें नंबर पर काबिज सोमदेव पहले दौर से आगे नहीं बढ पाये.
पिछले साल सोमदेव को हराकर उलटफेर करने वाले रामकुमार ने भी आज कई गलतियां की जिसके कारण उन्हें पहले दौर में जापान के विश्व में 87वें नंबर तात्सुमा इटो के हाथों 3-6, 3-6 से हार ङोलनी पडी.सोमदेव और रामकुमार ने वाइल्ड कार्ड के जरिये टूर्नामेंट में प्रवेश किया था.
क्वालीफाईंग के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले विश्व में 557वें नंबर के प्रशांत को चेक गणराज्य के विश्व में 65वें नंबर के खिलाडी जिरी वेस्ली ने 67 मिनट में 6-2, 6-1 से हराया. भारत की उम्मीदें अब युगल में टिकी हुई हैं जहां लिएंडर पेस और महेश भूपति भी अलग अलग जोडीदारों के साथ कोर्ट पर उतरेंगे.
इस बीच इथोपियाई मूल के स्वीडिश खिलाडी इलियास यमेर ने इगोर सिसलिंग को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-3 से पराजित किया.यह मैच एक घंटे 46 मिनट तक चला. पहले दौर के एक अन्य मुकाबले में स्लोवेनिया के क्वालीफायर अलजास बेडेने ने स्लोवाकिया के विश्व में 94वें नंबर के खिलाडी लुकास लैको को 97 मिनट में 7-6, 6-3 से पराजित किया.
एक अन्य मैच में लिथुवानिया के रिकार्डस बेरनकिस ने इटली के क्वालीफायर लुका वानी को 108 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 7-5 से हराया. एकल में मौजूदा चैंपियन स्टेनिसलास वावरिंका ने युगल में शुरुआत की.उन्होंने स्पेन के राबटरे बातिस्ता आगुट के साथ मिलकर स्वीडन के योहान ब्रूनस्ट्रोम और अमेरिका के निकोलस मुनरो की तीसरी वरीयता प्राप्त जोडी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके 5-7, 6-3, 10-8 से जीत दर्ज की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement