कोलकाता : बाइचुंग भूटिया एक बार फिर ईस्ट बंगाल की जर्सी में दिखायी पड़ सकते हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वह अपने क्लब ईस्ट बंगाल में वापसी करेंगे और वादा किया कि वह अधिक से अधिक मैच खेलने की कोशिश करेंगे. बाइचुंग भूटिया ने 1995 में 17 साल की उम्र में पहली बार ईस्ट […]
कोलकाता : बाइचुंग भूटिया एक बार फिर ईस्ट बंगाल की जर्सी में दिखायी पड़ सकते हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वह अपने क्लब ईस्ट बंगाल में वापसी करेंगे और वादा किया कि वह अधिक से अधिक मैच खेलने की कोशिश करेंगे.
बाइचुंग भूटिया ने 1995 में 17 साल की उम्र में पहली बार ईस्ट बंगाल की लाल और स्वर्णिम जर्सी पहनी थी और लगभग दो दशक बाद भारत का यह सर्वश्रेष्ठ फुटबालर फिर से इस क्लब से खेलेगा, जो उनका भारतीय क्लब फुटबाल में आखिरी सत्र होगा.
भूटिया ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलकर राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना छोड़ दिया था लेकिन उम्मीद है कि वह आई लीग के दूसरे चरण के दौरान अनुबंध करेंगे और अपने पसंदीदा क्लब की तरफ से कम से कम एक मैच जरूर खेलेंगे.
भूटिया ने कहा, मैंने पहले वादा किया था कि मैं ईस्ट बंगाल की जर्सी पहनकर संन्यास लेना चाहता हूं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि मैं चोटिल हो गया था. लेकिन इस सत्र में मैं ईस्ट बंगाल के साथ अनुबंध करके संन्यास लेना चाहता हूं.
उन्होंने कहा, अब भी मैं पूरी तरह से फिट नहीं हूं. मैं अभ्यास करके फिट होकर खेलना चाहता हूं. यदि मैं अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच भी खेलता हूं तो फिट खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहता हूं.