नयी दिल्ली : दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाडी स्पेन के कार्लोस मोया का मानना है कि रफेल नडाल ने चोटों से प्रभावित अपने कैरियर में 14 ग्रैंडस्लैम जीते और इस बार वह अधिक मजबूती से वापसी करेंगे.
नडाल ने अपेंडिक्स से उबरने के बाद कोर्ट पर वापसी की है. यहां इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग खेलने आये मोया ने कहा , नडाल अभ्यास शुरु कर रहा है. मैं लगातार उसके संपर्क में हूं. वह कैरियर में चोटों से जूझता आया है लेकिन हर बार उसने मजबूती से वापसी की है. इस बार भी ऐसा ही होगा.
उन्होंने कहा , वह फिर शीर्ष पर वापसी करेगा. पिछले दस साल से वह चोटों के बावजूद जीतता आया है. नडाल को आईपीटीएल खेलना था लेकिन उसकी चोट के कारण रोजर फेडरर ने उसकी जगह ली.मोया ने कहा , वह आईपीटीएल में खेलने को लेकर उत्साहित था लेकिन उसे नाम वापस लेना पड़ा. अब वह 2015 में खेलने को लेकर उत्सुक है.