भुवनेश्वर : चैम्पियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले ओडिशा सरकार ने आज अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकडा को 30 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया.राज्य सरकार ने बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को भी 12 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिये. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लाकडा को राज्य सचिवालय में दो चेक प्रदान किये. उसे ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों […]
भुवनेश्वर : चैम्पियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले ओडिशा सरकार ने आज अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकडा को 30 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया.राज्य सरकार ने बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को भी 12 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिये.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लाकडा को राज्य सचिवालय में दो चेक प्रदान किये. उसे ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक के लिये 10 लाख और इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने के लिये 20 लाख रुपये दिये गए.
भगत को पैरा एशियाई खेल 2014 में कांस्य जीतने के लिये 12 लाख रुपये दिये गए. इससे पहले यहां चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने आये भारतीय खिलाडियों ने शिकायत की थी कि लाकडा को अभी तक राज्य सरकार से कोई पुरस्कार नहीं मिला जबकि उन्हें उनकी राज्य सरकारों से नकद पुरस्कार मिल चुके हैं.