22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की मेहमान नवाजी से अभिभूत हैं टाइगर वुड्स

ओरलेंडो : भारत की मेहमान नवाजी से अमेरिका के स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स अभिभूत हैं. वे साल की शुरुआत में भारत आये थे और यहां का आतिथ्य सत्कार देखकर प्रसन्न हो गये थे. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे सफल गोल्फरों में शामिल वुड्स हीरो मोटोकोर्प के प्रबंध निदेशक […]

ओरलेंडो : भारत की मेहमान नवाजी से अमेरिका के स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स अभिभूत हैं. वे साल की शुरुआत में भारत आये थे और यहां का आतिथ्य सत्कार देखकर प्रसन्न हो गये थे.

अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे सफल गोल्फरों में शामिल वुड्स हीरो मोटोकोर्प के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के न्यौते पर भारत आये थे. हीरो मोटरकोर्प ने वुड्स के साथ चार साल का प्रायोजन करार किया है.

हीरो टाइगर वुड्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वल्र्ड चैलेंज का टाइटल प्रायोजक भी है. वुड्स ने कहा कि वह हीरो मोटरकोर्प से नयी कारपोरेट साङोदारी को लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने यहां एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा , भारत दौरा काफी रोमांचक था. मुझे पवन से मिलने का मौका मिला और दिल्ली में उनके साथ गोल्फ खेला. मेरा समय यादगार बीता. वुड्स ने कहा , उसके बाद से हमारी दो बार मुलाकात हुई और अब हीरो हमारे फाउंडेशन के इस आयोजन का हिस्सा है.

उससे बेहतर साझेदार हमें नहीं मिल सकता था. उन्होंने कहा , दिल्ली गोल्फ क्लब में खेलने का अनुभव बेहतरीन रहा जो ऐतिहासिक गोल्फ कोर्स है. भारत में जो मेरा स्वागत हुआ, वह यादगार था. हमने ऐसा सोचा नहीं था. यह पूछने पर कि क्या वह फरवरी 2015 में होने वाले इंडियन ओपन में भाग लेंगे, उन्होंने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा , अगले साल नहीं लेकिन भविष्य में जरूर खेलूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें