दुबई : भारत के स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और शिव कपूर की नजरें अगले महीने होने वाले दुबई ओपन में जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों स्टार गोल्फरों ने पश्चिम एशिया में एशियाई टूर के पदार्पण की तारीफ की है. दो बार एशियाई टूर पर नंबर वन रह चुके जीव का मानना है कि […]
दुबई : भारत के स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और शिव कपूर की नजरें अगले महीने होने वाले दुबई ओपन में जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों स्टार गोल्फरों ने पश्चिम एशिया में एशियाई टूर के पदार्पण की तारीफ की है.
दो बार एशियाई टूर पर नंबर वन रह चुके जीव का मानना है कि क्षेत्र के प्रीमियर टूर शेड्यूल में इसका जुडना अच्छी खबर है और इससे पश्चिम एशिया में आने वाले समय में अधिक टूर्नामेंट हो सकेंगे.
दुबई ओपन 18 से 21 दिसंबर तक खेला जायेगा. जीव ने कहा , मैं खिलाडियों और टूर के लिये काफी रोमांचित हूं और उम्मीद है कि आगे यहां और भी टूर्नामेंट होंगे. मैं दुबई में खेलूंगा चूंकि मेरे प्रायोजक गोल्फ इन दुबई इसके आयोजक हैं. कपूर ने कहा , इस साल मैं कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सका लिहाजा साल के इस आखिरी टूर्नामेंट में कोशिश करुंगा.