Advertisement
भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार को मिला कांस्य पदक
इंचियोन : भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार को आज यहां सुपर हैवीवेट (91 किग्रा से अधिक) वर्ग के सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पडा जो मौजूदा एशियाई खेलों में भारत का 51वां पदक है. सतीश को एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान के इवान डाइचको ने सभी तीन राउंड में 3-0 से पछाडा. […]
इंचियोन : भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार को आज यहां सुपर हैवीवेट (91 किग्रा से अधिक) वर्ग के सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पडा जो मौजूदा एशियाई खेलों में भारत का 51वां पदक है. सतीश को एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान के इवान डाइचको ने सभी तीन राउंड में 3-0 से पछाडा.
सतीश के पास लंदन ओलंपिक के कांस्य और ग्वांग्झू एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता छह फुट नौ इंच लंबे कजाखस्तान के मुक्केबाज का कोई जवाब नहीं था.
डाइचको ने सतीश के खिलाफ अपने लंबे हाथों का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और छह फुट दो इंच लंबे भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ दबदबा बनाए रखा. सतीश को डाइचको को मुक्के जडने में परेशानी हुई जो अपने तेज फुटवर्क से आसानी से भारतीय मुक्केबाज के मुक्कों से बचने में सफल रहे.
डाइचको ने प्रत्येक राउंड में अपने बायें मुक्के से भारतीय मुक्केबाज के चेहरे पर घूंसे जडते हुए अंक जुटाए. बुलंदशहर के मुक्केबाज सतीश ने मुकाबले के बाद कहा, ‘‘उसको लंबाई से काफी फायदा मिला और मैं उसके पास नहीं जा पाया. वह ओलंपिक खेलों का पदक विजेता है और मैं पिछली विश्व चैम्पियनशिप में भी उससे हार गया था. मेरे कोचों को लगता है कि आज मैंने विश्व चैम्पियनशिप की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में पदक जीतने वाला उत्तर प्रदेश का पहला खिलाडी बनने की मुझे खुशी है.’’
सतीश के बाहर होने के बाद मुक्केबाजी में अब भारत की उम्मीदें सिर्फ विकास कृष्णन (75 किग्रा) पर टिकी हैं. विकास 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की अपनी उपलब्धि को दोहराने की कोशिश करेंगे.
मुक्केबाज यहां 2010 (दो स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य) के अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लक्ष्य के साथ आए थे लेकिन सिर्फ पांच पदक के साथ लौटेंगे. अब तक एमसी मैरीकोम के स्वर्ण के अलावा भारत ने तीन कांस्य पदक जीते हैं. विकास को आज सेमीफाइनल मुकाबले में चुनौती पेश करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement