न्यूयॉर्क:स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी और टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गये हैं. वहीं, महिला एकल में दसवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने स्पेन के रॉबटरे बाउतिस्ता एगट को 6-4, 6-3, 6-2 से हरा कर पिछले 11 साल में 10वीं बार अमेरिकी ओपन अंतिम आठ में प्रवेश किया. वहीं 20वीं वरीयता प्राप्त मोंफिल्स ने सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-5, 7-6, 7-5 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर अब तक मोंफिल्स को नौ में से सात बार हरा चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘गाएल बेहतरीन टेनिस खेल रहा है. वह काफी कठिन चुनौती देगा.’ अन्य मुकाबलों में चेक गणराज्य के छठी वरीयता प्राप्त टॉमस बर्डिच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम को 6-1, 6-2, 6-4 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. अब उनका सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा, जिन्होंने फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 5-7, 7-6, 6-4, 3-6, 6-3 से मात देने में सफलता हासिल की. वहीं, महिला एकल में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी फाइनल में प्रवेश के लिए पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची पेंग शुआइ से खेलेगी.
यहां 2009 में उपविजेता रही वोज्नियाकी ने 13वीं वरीयता प्राप्त इटली की सारा ईरानी को 6-0, 6-1 से हरा कर अंतिम चार में जगह बनायी. वह 2011 अमेरिकी ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं चीन की शुआइ 37 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है. उसने स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिक को 6-2, 6-1 से परास्त किया.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी चीनी खिलाड़ी बनीं पेंग शुहाइ
पेंग शुहाइ:किसी ग्रैंड स्लैम में एकल वर्ग के अंतिम चार में प्रवेश करने वाली अब तक सिर्फ तीसरी चीनी महिला खिलाड़ी बन गयी हैं. उनसे पहले सिर्फ ली ना और ङोंग चिये ही किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार तक पहुंच सकी हैं. पेंग शुहाई ने क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के बाद कहा, ‘37 बार ग्रैंडस्लैम खेलने के बाद. मैं काफी रोमांचित हूं. मुङो टेनिस खेलना पसंद है लेकिन यहां तक पहुंचने में लंबा समय लगा. यह काफी कठिन है. मुङो उम्मीद है कि मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी.’ अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स का सामना 11वीं वरीय फ्लाविया पेनेटा से होगा, जबकि विक्टोरिया अजारेंका की टक्कर रुस की एकातेरिना माकारोवा से होगी.
सानिया-कारा की जोड़ी सेमीफाइनल में
न्यूयार्क:भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी अमेरिकी ओपन महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंच गयीं. उनके प्रतिद्वंद्वियों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया. तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और कारा ने कजाकिस्तान की जरीना दियास और चीन की यि फान शू के खिलाफ मैच में 6-1, 1-0 से आगे थी. इसके बाद प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने मैच से हटने का फैसला किया. अब उनका सामना स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा. मार्टिना हिंगिस और पेनेटा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वेता पेश्के और कैटरीना स्रेबोत्निक को 6-4, 6-3 से हराया. जूनियर वर्ग में भारत के सुमित नागपाल कोरिया के सातवीं वरीयता प्राप्त डकही ली से 2-6, 2-6 से हार कर बाहर हो गये.