ब्यूनस आयर्स : डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना की सुपरलिगा फुटबॉल टीम जिमनासिया के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तीन महीने पहले ही यह पद संभाला था. क्लब के अध्यक्ष गैब्रियल पेलेग्रिनो ने कहा, माराडोना अब क्लब के कोच नहीं है. उन्होंने कहा कि वह यहां चीजों को जोड़ने आये थे, तोड़ने नहीं.
माराडोना को पेलेग्रिनो ही लेकर आये थे, लेकिन उन्होंने क्लब के अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापिस ले लिया. ऐसी अटकलें हैं कि उनके दोबारा अध्यक्ष बनने की संभावना नहीं होने के कारण ही अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता फुटबॉल स्टार ने इस्तीफा दिया है.