ग्लास्गो : दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने कॉमनवेल्थ में जैमका को चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक दिलाया. बताया जा रहा है कि जमैका की रिले टीम में छह ओलंपिक स्वर्ण पदक और आठ विश्व खिताब विजेता खिलाड़ी शामिल थे. बोल्ट के अलावा जेसन लीवरमोर, केमार बेली कोल और निकेल एशमीड शामिल थे. बेली कोल ने राष्ट्रमंडल खेलों की 100 मीटर फर्राटा का स्वर्ण जबकि एशमीड ने कांस्य पदक जीता था. बोल्ट ने इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
बारिश के कारण ट्रैक गीला होने के बावजूद जमैका की टीम ने 37.58 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम ने 38.02 सेकेंड के साथ रजत जबकि त्रिनिदाद एवं टोबैगो की टीम ने 38.10 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
महिला वर्ग में 100 और 200 मीटर फर्राटा का स्वर्ण पदक जीतने वाली नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओकाग्बरे को चार गुणा 100 मीटर रिले में रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा. नाईजीरिया की टीम 42.92 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही.
केरोन स्टीवर्ट, वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन, शिलोनी कालवर्ट और ओलंपिक 100 मीटर चैम्पियन शैली आन फ्रेजर प्राइस की की जमैका की चौकडी ने 41.83 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. इंग्लैंड की टीम ने 43.10 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.