Advertisement
राष्ट्रमंडल खेलः हरप्रीत को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्ट में रजत
ग्लास्गो: भारतीय निशानेबाज हरप्रीत सिंह ने दो दौर के शूट आफ और एक अंक के जुर्माने के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में आज यहां रजत पदक जीता. हरियाणा के 33 वर्षीय हरप्रीत ने रजत पदक जीतकर भारत को मायूस होने से बचा दिया क्योंकि इसी स्पर्धा में ओलंपिक […]
ग्लास्गो: भारतीय निशानेबाज हरप्रीत सिंह ने दो दौर के शूट आफ और एक अंक के जुर्माने के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में आज यहां रजत पदक जीता.
हरियाणा के 33 वर्षीय हरप्रीत ने रजत पदक जीतकर भारत को मायूस होने से बचा दिया क्योंकि इसी स्पर्धा में ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार क्वालीफिकेशन दौर में सातवें स्थान पर रहने के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाये थे. क्वालीफिकेशन के बाद केवल छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचे.
क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहने वाले हरप्रीत ने छह निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में 21 सही शाट लगाये. फाइनल आठ राउंड का था जिसमें से प्रत्येक में पांच शाट लगाने थे.
आस्ट्रेलिया के डेविड जे चैपमैन ने 23 शाट लगाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि कनाडा के मेतोडी इगोरोव को शूट आफ के बाद कांस्य पदक मिला. हरप्रीत ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल एकल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पेयर्स में स्वर्ण पदक जीते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement