ग्लास्गो: राजस्थान की युवा निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया और हमवतन अयोनिका पॉल ने इसी स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि प्रकाश नानजप्पा के नाम रजत पदक रहा.
21 वर्षीय अपूर्वी ने 206.7 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि आयोनिका 204.9 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं.इससे पहले नानजप्पा को 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में बीच में एक खराब शाट के कारण दूसरे स्थान से संतोष करना पडा. जयपुर की अपूर्वी ने अभिनव बिंद्रा को बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हुए देखने के बाद ही छह साल पहले निशानेबाजी शुरु की थी. उनके पिता ने घर में शूटिंग रेंज बनवायी हुई है और वह अपने चाचा हेम सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करती हैं.
अपूर्वी क्वालीफाइंग राउंड में 415.6 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहीं जबकि अयोनिका ने चौथे स्थान से क्वालीफाई किया.मुख्य राउंड में अपूर्वी ने 10.2 से 10.7 तक स्कोर जुटाये और उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से कम से कम 1.5 अंक की बढत बनाये रखी.
अयोनिका पहले 10 शाट तक पदक की दौड में नहीं थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 10.5 से 10.7 का निशाना लगाकर अपने स्थान में सुधार किया.