27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्वाश में भारतीय खिलाड़ियों की धूम

ग्लास्गो: राष्ट्रमंडल में भारतीय खिलाड़ियों ने स्क्वाश खेल में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करायी है. भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाडी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्क्वाश प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया. चिनप्पा ने वेल्स […]

ग्लास्गो: राष्ट्रमंडल में भारतीय खिलाड़ियों ने स्क्वाश खेल में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करायी है. भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाडी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्क्वाश प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया.

चिनप्पा ने वेल्स की डियोन साफेरी को 3-1, 11-9, 11-6, 9-11, 11-9 से हराया. अब चिनप्पा का सामना न्यूजीलैंड के कोएले किंग से होगा. पल्लीकल ने त्रिनिदाद और टोबैगो की चालरेट नाग्स को 3-0, 11-,4, 11-2, 11-1 से हराया. अब अगला मुकाबला मलेशिया की डेलिया अर्नाल्ड से होगा.पुरुष वर्ग में घोषाल ने न्यूजीलैंड के पाल कोल को 3-0, 11-4, 11-4, 11-7 हराया.

वहीं हरिंदर पाल संधू, महेश मनगांवकर और अनाका अलांकामोनी खेल से बाहर हो गए हैं.अंतिम 32 के मैच में मनगांवकर को इंग्लैंड के पीटर बारकर ने 0-3, 4-11, 6-11, 2-11 से हराया. वहीं संधू को स्काटलैंड के एलेन क्लाइने ने 2-3,14-12, 9-11, 15-13, 1-11 : से मात दी. हालांकि अलांकामोनी ने कीनिया की खालिदा निम्जी को हराया था लेकिन वह अर्नाल्ड से हार गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें