मुंबई : भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम 27 जुलाई से वेल्स के कार्डिफ में होने वाले सालाना ‘होमलेस विश्व कप’ में भाग लेगी जिसकी अगुवाई क्रमश: अमृत पाल सिंह और सुजाता राय करेंगी. यह टूर्नामेंट ‘होमलेस विश्व कप फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित कराया जा रहा है.
खिलाड़ियेां ने इसकी तैयारियों के लिये इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ‘टोटेनहम’ की मदद ली है. पंजाब में भटिंडा के 23 वर्षीय अमृत ने कहा, टोटेनहम के चार कोचों ने हमें खेल की तकनीक समझने में मदद की. वे नागपुर में एक हफ्ते तक हमारी ट्रेनिंग में हमारे साथ थे.