19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील की एक और हार से प्रशंसक हताश

ब्रासीलिया : ब्राजील के प्रशंसकों ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप प्ले ऑफ में अपनी टीम की 0-3 की हार पर निराशा जताई जबकि अधिकांश को उम्मीद है कि जर्मनी की टीम अर्जेन्टीना को हराकर विश्व खिताब जीतने में सफल रहेगी. जर्मनी ने ही सेमीफाइनल में ब्राजील को 7-1 से शिकस्त दी थी लेकिन इसके […]

ब्रासीलिया : ब्राजील के प्रशंसकों ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप प्ले ऑफ में अपनी टीम की 0-3 की हार पर निराशा जताई जबकि अधिकांश को उम्मीद है कि जर्मनी की टीम अर्जेन्टीना को हराकर विश्व खिताब जीतने में सफल रहेगी.

जर्मनी ने ही सेमीफाइनल में ब्राजील को 7-1 से शिकस्त दी थी लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम के प्रशंसकों ने कहा कि वे पडोसी देश अर्जेन्टीना को आज रियो में ट्रॉफी उठाये देखने की जगह जर्मनी को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहेंगे.

राजधानी में नीदरलैंड की जर्सी पहनकर मैच का लुत्फ उठाने वाले व्यवसायी डिओगो चेयर ने कहा, मैं नीदरलैंड का समर्थन कर रहा हूं… हमारी टीम बेकार है. रियो में कुछ प्रशंसक मैच के बाद होने वाले कंसर्ट के लिए रुके लेकिन अन्य कोपाकबाना बीच पर होने वाले जश्न को छोड़कर चले गए जब नीदरलैंड ने पांच बार के चैम्पियन ब्राजील पर दबदबा बना लिया और उसकी जीत तय लग रही थी.

इक्कीस वर्षीय सैनिक फ्रांसिस्को रामोस ने कहा, मैं किसी और पार्टी में जा रहा हूं. बकवास मैच. रियो की सोलह वर्षीय छात्रा एडवर्डा एल्वेस ने कहा कि वह रविवार को होने वाले फाइनल में जर्मनी का समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा, अर्जेन्टीना के खिलाडियों को घर लौट जाना चाहिए. लियोनल फ्रेइटास और मारिना फ्रेइटास की भाई और बहन की जोड़ी इस बात से सहमत है कि उनके देशवासियों के लिए अर्जेन्टीना की जीत को पचाना आसान नहीं होगा.

लियोनल ने कहा, हमारी टीम को दोबारा शुरुआत करनी होगी.

मैं कभी अर्जेन्टीना का समर्थन नहीं करुंगा. अर्जेन्टीना ब्राजील में कभी नहीं जीत सकता. ट्विटर भी मैच को लेकर प्रतिक्रियाओं से भरा रहा. एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, क्या आपको याद है कि ब्राजील कब फुटबॉल खेला करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें