साओ पाउलो : विश्व कप सेमीफाइनल में मंगलवार रात जर्मनी से 1-7 से हार के साथ ब्राजीली टीम के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हो गये हैं, जिन्हें फुटबॉल को मजहब माननेवाला यह देश कभी याद नहीं रखना चाहेगा.
ब्राजील ने फुटबॉल इतिहास में अपनी सबसे शर्मनाक हार के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. इससे पहले उसे उरुग्वे ने चिली में सितंबर 1920 में खेले गये दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप में 6-0 से हराया था. अपनी सरजमीं पर ब्राजील की यह सबसे शर्मनाक हार है. पिछला रिकॉर्ड अर्जेंटीना के खिलाफ रियो डि जिनेरियो में जनवरी 1939 में खेले गये दोस्ताना मैच के नाम था, जिसमें मेजबान को 1-5 से पराजय झेलनी पड़ी थी.
विश्व कप में यह ब्राजील की सबसे बुरी हार है. इससे पहले टीम पेरिस में जुलाई 1998 में विश्व कप फाइनल में फ्रांस से 0-3 से हारी थी, जो उसकी सबसे खराब हार थी. ब्राजील ने इस मैच में सबसे ज्यादा गोल गंवाये. पिछली बार उसने पोलैंड के खिलाफ जून 1938 में फ्रांस में खेले गये अंतिम 16 के मैच में 6-5 से जीत दर्ज की थी, यानी पांच गोल गंवाये थे.
विश्व कप में किसी भी मेजबान टीम की यह सबसे शर्मनाक हार भी है. इससे पहले स्वीडन अपनी मेजबानी में खेले गये 1958 विश्व कप के फाइनल में ब्राजील से 2-5 से हारा था, जबकि मैक्सिको को 1970 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इटली ने 4-1 से हराया था और दक्षिण अफ्रीका को जून 2010 में प्रिटोरिया में ग्रुप चरण के मैच में उरुग्वे ने 3-0 से मात दी थी.
विश्व कप के सेमीफाइनल में किसी भी टीम की यह सबसे बड़ी जीत थी. पिछला रिकॉर्ड अर्जेंटीना के नाम था, जिसने जुलाई 1930 में मोंटेवीडियो में खेले गये मैच में अमेरिका को 6-1 से हराया था, जबकि उरुग्वे ने इसी विश्व कप में दूसरे सेमीफाइनल में यूगोस्लाविया को 6-1 से हराया था. पश्चिम जर्मनी ने स्विट्जरलैंड में जून 1954 में खेले गये मैच में ऑस्ट्रिया को 6-1 से मात दी थी.