23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC:फ्रांस को हराकर जर्मनी लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में

रियो दि जिनेरियो : पहले हाफ में मैट हमेल्स के हेडर के दम पर फ्रांस को 1 . 0 से हराकर जर्मनी रिकार्ड लगातार चौथी बार विश्व कप फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंच गया. बोरुशिया डोर्टमंड के डिफेंडर हमेल्स ने 13वें मिनट में टोनी क्रूस की फ्रीकिक पर हेडर के जरिये यह गोल दागा. दोनों […]

रियो दि जिनेरियो : पहले हाफ में मैट हमेल्स के हेडर के दम पर फ्रांस को 1 . 0 से हराकर जर्मनी रिकार्ड लगातार चौथी बार विश्व कप फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंच गया.

बोरुशिया डोर्टमंड के डिफेंडर हमेल्स ने 13वें मिनट में टोनी क्रूस की फ्रीकिक पर हेडर के जरिये यह गोल दागा. दोनों पूर्व चैम्पियन यूरोपीय टीमों के बीच हालांकि निराशाजनक और रोमांचहीन रहा. जोकिम लोउ की टीम अब ब्राजील और कोलंबिया के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से अगले मंगलवार को बेलो होरिजोंटे में सेमीफाइनल में भिडेगी.

फ्रांस जब क्वार्टर फाइनल खेलने उतरा तो उसका इरारा जर्मनी के हाथों 1982 और 1986 सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का था. वह हालांकि पहले हाफ में बिल्कुल प्रभावित नहीं कर सकी जिससे जर्मनी को बढत बनाने का मौका मिल गया.

दूसरे हाफ में फ्रांस ने जवाबी हमले किये और हमेल्स ने आखिरी मिनटों में करीम बेंजीमा का शाट बचाया. गोलकीपर मैनुअल नूयेर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों हाफ में दो उम्दा गोल बचाकर फ्रांस को बराबरी नहीं करने दी. जर्मनी ने गेंद पर नियंत्रण के मामले में बाजी मारी लेकिन सातवें मिनट में गोल पर पहला हमला फ्रांस ने बोला हालांकि बेंजीमा का निशाना चूक गया.

जर्मन टीम को गेंद पर अधिक नियंत्रण का फायदा मिला और 13वें मिनट में हमेल्स ने क्रूस की फ्रीकिक पर फ्रेंच डिफेंडरों को चकमा देते हुए गोल दागा.

जर्मनी के लिये मिडफील्ड में क्रूस, सैमी केदिरा और बास्टियन श्वेनस्टाइगर ने उम्दा प्रदर्शन किया. फ्रांस के लिये बायें फ्लैंक से मथियू वालब्यूना ने प्रयास किया लेकिन जर्मन गोल के आगे नूयेर दीवार की तरह अडिग थे. ब्रेक के आसपास फ्रांस ने हमले बोलने तेज किये. बेंजीमा ने जर्मन डिफेंस में सेंध लगाने की कोशिश की. रीयाल मैड्रिड के इस स्ट्राइकर ने पॉल पोग्बा के पास पर गोल करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे नूयेर के हाथ में चली गई.

दूसरे हाफ में फ्रांस ने जर्मनी का दबदबा कम किया. अंतोइने ग्रिएजमैन, वालब्यूना और बेंजीमा ने मिलकर कुछ अच्छे मूव बनाये. उधर जर्मन मिडफील्डर सैमी केदिरा को दूसरे हाफ के नौ मिनट के भीतर मैच का पहला पीला कार्ड मिला. फ्रांसीसी टीम ने हमले तो बोले लेकिन वे बेनतीजा रहे. जर्मन गोलकीपर नूयेर ने रफेल वराने का हेडर भी बचाया. जर्मनी 20 प्रयासों में 13वीं बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचा है और फ्रांस में 1998 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद लगातार चौथी बार उसने अंतिम चार में जगह बनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें