30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC:ब्राजील पर चढ़ा फीफा का बुखार,कारोबार ठप

रियो डि जेनेरियो : फीफा वर्ल्ड कप का असर यूं तो पूरी दुनिया में देखने का मिल रहा है लेकिन ब्राजील में इसका बुखार कुछ ज्यादा ही चढ़ गया है. यहां छुट्टियों जैसा माहौल हो गया है. जिस दिन मैच होता है उस दिन ज्यादातर दुकाने बंद पाई जाती है. उधर, पूरे मेक्सिको सिटी में […]

रियो डि जेनेरियो : फीफा वर्ल्ड कप का असर यूं तो पूरी दुनिया में देखने का मिल रहा है लेकिन ब्राजील में इसका बुखार कुछ ज्यादा ही चढ़ गया है. यहां छुट्टियों जैसा माहौल हो गया है. जिस दिन मैच होता है उस दिन ज्यादातर दुकाने बंद पाई जाती है.

उधर, पूरे मेक्सिको सिटी में यातायात मध्यरात्रि की तरह शांत रहा. तीन लातिन अमेरिकी देशों का सोमवार को विश्वकप मुकाबला था जिनसे उनका इस टूर्नामेंट में भविष्य तय होना था. ऐसे में पूरे क्षेत्र के प्रशंसकों पर विश्वकप की खुमारी सिर चढकर बोली और नियमित कारोबार भी पूरी तरह से ठप रहा.

ब्राजील के लोग विश्वकप के दौरान इन दिनों छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं. जिस दिन ब्राजील की टीम का मैच होता है, देशभर के कई कार्यस्थल बंद होते हैं. रियो डि जेनेरियो जैसे मेजबान शहरों में सरकार ने मैच वाले दिन आधे या पूरे दिन की छुट्टी घोषित कर रखी है ताकि सडकों को प्रशंसकों की आवाजाही के लिए साफ रखा जा सके.पिछले सप्ताह रियो में केवल दो नियमित कार्यदिवस थे और इस सप्ताह भी यही स्थिति है.

एक कारोबारी सांतियागो ने कहा, ‘‘मैं वित्तीय रुप से प्रभावित होउंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी 30 से 50 प्रतिशत कम आमदनी होगी लेकिन मैं सामान्य से 200 प्रतिशत अधिक आनंद प्राप्त करुंगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें