31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्जीरिया ने दक्षिण कोरिया को हराया

पोटरे एलेग्रे : अल्जीरिया ने रविवार को यहां विश्व कप ग्रुप एच के एक मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-2 गोल से हराया. रविवार देर रात खेले गये इस मैच में अल्जीरिया की टीम पहले हाफ में 3-0 से आगे थी. एक गोल मैच के दूसरे हाफ में हुआ. वहीं दक्षिण कोरिया की ओर से […]

पोटरे एलेग्रे : अल्जीरिया ने रविवार को यहां विश्व कप ग्रुप एच के एक मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-2 गोल से हराया. रविवार देर रात खेले गये इस मैच में अल्जीरिया की टीम पहले हाफ में 3-0 से आगे थी. एक गोल मैच के दूसरे हाफ में हुआ. वहीं दक्षिण कोरिया की ओर से दोनों गोल मैच के दूसरे हाफ में हुए. अल्जीरिया के लिए इस्लाम स्लिमानी ने 26वें, राफिक हालिचे ने 28वें, अब्देलमोमेने जाबोउ ने 38वें और ब्राहिमी ने 62वें मिनट में गोल किये. उधर दक्षिण कोरिया की ओर से मैच के 50वें मिनट में एचएम सोन ने, जबकि दूसरा गोल मैच के 72वें मिनट में जेसी कुक ने किया.

स्लिमानी अल्जीरिया के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाये थे, जिसमें बेल्जियम से उन्हें 1-2 से हार मिली थी. अल्जीरिया की टीम शुरू से ही काफी आक्रामक दिख रही थी. उसने विपक्षी टीम पर काफी हमले किये, जिसमें से दक्षिण कोरिया के गोलकीपर जंग संग रियोंग ने तीन का अच्छा बचाव किया, लेकिन वह इन गोल को नहीं रोक सके.

दक्षिण कोरियाई टीम पहले हाफ में कोई भी मौका नहीं बना सकी और उसे लचर डिफेंस का खमियाजा भुगतना पड़ा. इस जीत के बाद अल्जीरिया की टीम अंक तालिका में तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं दक्षिण कोरिया की टीम एक ड्रॉ व एक हार के साथ अंतिम स्थान पर है. तीसरे नंबर पर एक ड्रॉ और एक हार के साथ रूस की टीम है.

दूर से अकेले गेंद को लेकर आगे बढ़ रहे स्लिमानी ने दो डिफेंडरों को छकाते हुए 26वें मिनट में बेहतरीन गोल दागा. दो मिनट बाद डिफेंडर हालिचे ने कार्नर पर हेडर से गोल किया. 38वें मिनट में अल्जीरिया ने जाबोउ के नीचे शाट पर किये गये गोल से 3-0 की बढत हासिल कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें